फार्मर कप स्पर्धा में जयपुर का विजयपथ किसान गुट तहसील में अव्वल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कारंजा (लाड़) फार्मर कप स्पर्धा में जयपुर का विजयपथ किसान गुट तहसील में अव्वल

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़) पानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित सत्यमेव जयते फार्मर कप स्पर्धा-2022 का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हालही में पुणे के बालेवाडी स्थित शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल में सम्पन्न हुआ । स्पर्धा में कारंजा तहसील के ग्राम जयपुर के विजयपथ सोयाबीन उत्पादक किसान गुट ने प्रथम क्रमांक का एक लाख रुपए का संयुक्त पुरस्कार हासिल किया । कारंजा तहसील के जयपुर के विजयपथ किसान गुट ने पानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित सत्यमेव जयते फार्मर कप स्पर्धा में शामिल होकर बुवाई पूर्व खेतों को तैयार करने से फसल निकलने तक शास्त्रोक्त पद्धति अपनाकर तहसीलस्तर का प्रथम क्रमांक का संयुक्त पुरस्कार हासिल करते हुए कारंजा तहसील का नाम चमकाया । पुणे में इस स्पर्धा का पुरस्कार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पानी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा अभिनेता आमिर खान, किरण राव, कृषि विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले, पानी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजित भटकल, सह्याद्री फार्मर प्रोडूसर कम्पनी के विलास शिंदे, अभिनेता अतुल कुलकर्णी, पानी फाउंडेशन के प्रमुख मार्गदर्शक डा. अविनाश पोड, अभिनेत्री स्पृहा जोशी, प्रसिद्ध नृत्यांगना फुलवा खामकर, कृषि आयुक्त सुनील चव्हाण, फिल्म दिग्दर्शक आशिष गोवारीकर, नागराज मंजुले, वरिष्ठ पत्रकार राजू खांडेकर, भारतीय जैन संगठन के शांतिलाल मुथा, राहुरी कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डा. प्रशांत पाटिल, डा. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डा. शरद गडाख आदि की प्रमुख उपस्थिति में पुरस्कार का वितरण किया गया । यह पुरस्कार विजयपथ किसान गुट के अध्यक्ष विजय पाटिल काले, गजानन शेटे, हरीश काले, रवी काले, किरण बांडे, सुरज काले, विवेक काले, सचिन सोलंके, योगेश शेटे, राजीक चाऊस, दिनेश काले, गौरव काले आदि ने अतिथियों के हाथों स्वीकारा । स्पर्धा के दौरान निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकरराव तोटावार, पानी फाउंडेशन के विभागीय समन्वयक सुभाष नानवटे, गुटविकास अधिकारी शालिग्राम पडघन, तहसील कृषि अधिकारी संतोष चौधरी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमित शिंदे, मास्टर ट्रेनर उज्वल बोलवार, तकनीकी प्रशिक्षक गजानन गांजरे, पानी फाउंडेशन के तहसील समन्वयक रवींद्र लोखंडे आदि ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग किया ।

Created On :   20 March 2023 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story