- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चैकिंग के विरोध में जाम, पुलिस ने...
चैकिंग के विरोध में जाम, पुलिस ने किया बल प्रयोग , काँचघर चौक की घटना, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । घमापुर थाना क्षेत्र स्थित काँचघर चौक पर वाहन चैकिंग अभियान के दौरान एक दोपहिया वाहन सवार को रोके जाने के बाद चालक व एसआई के बीच विवाद हो गया। वाहन चालक स्वयंसेवी संगठन का पदाधिकारी था और उसके समर्थन में लोगों की भीड़ जमा हो गयी और चौराहे पर जाम लगा दिया गया। हंगामा होने की जानकारी लगने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुँचा और बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया। वहीं एसआई द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गयी है। सूत्रों के अनुसार काँचघर चौक पर वाहन चैकिंग के दौरान एसआई अंकित रावत व थाने के स्टाफ द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी और वाहन चालकों के दस्तावेज चैक किए जा रहे थे। उसी दौरान एक दोपहिया वाहन चालक को रोककर वाहन के कागजात माँगे गए तो उसने अपने आपको उत्तिष्ठ भारत संगठन का पदाधिकारी होना बताते हुए चैकिंग का विरोध शुरू कर दिया। जानकारी लगने पर संगठन के सुमित सिंह ठाकुर व अन्य लोग भी वहाँ पहुँच गए और उन्होंने काँचघर अंग्रेजी शराब दुकान के सामने जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि शराब दुकान के बाहर सड़क पर वाहन खड़े होने से लोगों को परेशानी होती है लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान न देकर लोगों को परेशान करने चौराहे पर वाहन चैकिंग के नाम पर वसूली में जुटी रहती है। हंगामा होने पर अतिरिक्त बल बुलाया गया और प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटवाया गया। टीआई दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि एसआई से अभद्रता करने व जाम लगाने के आरोप में संगठन के सुमित सिंह व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   25 Jan 2021 3:30 PM IST