- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- तहसील कार्यालय पर निकला जनाक्रोश...
तहसील कार्यालय पर निकला जनाक्रोश मोर्चा
डिजिटल डेस्क, जिवती। तहसील के देवलागुडा में आत्महत्याग्रस्त पीड़ित किसान के परिवार को सरकार की ओर से तत्काल आर्थिक मदद मिलनी चाहिए इसके लिए विदर्भ राज्य आंदोलन समीति के अध्यक्ष सुदाम राठोड के नेतृत्व में गुरुवार को जिवती तहसील कार्यालय पर जनआक्रोश मोर्चा निकाला गया।देवलागुडा के युवा किसान लक्ष्मण हरि जाधव ने खेत में जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की घटना को 23 दिन बीत चुके है। लेकिन प्रशासन पीड़ित के परिवारों से अभी तक नही मिला है। और सरकार ने आर्थिक मदद देने के लिए कोई कदम नही उठाया है। इस संदर्भ में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार से मुलाकात कर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सरकार की ओर से तत्काल वित्तीय सहायता के लिए एक निवेदन भेजा था। पर आठ दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाने से संतप्त नागरिकों द्वारा विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से जिवती तहसील कार्यालय पर जनआक्रोश मोर्चा निकाल कर आत्महत्याग्रस्त किसान के परिवारों को तत्काल सरकारी आर्थिक सहायता दी जाए इसके लिए प्रतिनिधिमंडल की ओर से तहसीलदार को निवेदन दिया गया। यदि पीड़ित किसान के परिवार को एक सप्ताह के भीतर आर्थिक मदद नही मिलने पर जिवती तहसील कार्यालय परिसर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से आमरण अनशन करने की चेतावनी सुदाम राठोड ने निवेदन में दि है। जनआक्रोश मोर्चा में विदर्भ राज्य समिति के अध्यक्ष सुदाम राठोड, जिवन तोगरे, विनोद पवार, अरविंद चव्हाण, किरण राठोड, सुनील राठोड, प्रविण राठोड, मधूकर राठोड, शंकर राठोड, अशोक जाधव, गोविंद जाधव, शामराव राठौड, तिरूपती राऊत, नाजुबाई राठोड, सुनिता जाधव अादि उपस्थित थे।
Created On :   4 Feb 2022 7:00 PM IST