- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Jatha kirtan discourse will be compatible with nihal
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन दिनों तक चला गुरुबानी कीर्तन व प्रवचन से संगत निहाल, लंगर प्रसाद

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सिख धर्म के चौथे गुरु श्री गुरु रामदासजी का प्रकाश पूरब धूमधाम से मनाया गया। रामदासपेठ स्थित गुरु रामदास गुरुद्वारा में शहर की सभी गुरुद्वारा कमेटियों के सहयोग से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम के साथ प्रकाश पूरब का समापन हुआ। सुबह-शाम अमृतसर से पधारे कीर्तनकार जगतारसिंग ने गुरबानी कीर्तन तथा पटियाला से आए कथाकार हनुमंत सिंह ने अपने कीर्तन व प्रवचनों से संगत को निहाल कर दिया। गुरु रामदास ने समाज को मानवता का संदेश दिया था। मंगलवार को सभी धर्म के लोगों ने पहुंचकर कीर्तन व प्रवचन का लाभ लिया व आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रकाश पूरब के अवसर पर रविवार से अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया। प्रकाश पूरब के आयोजन के लिए धर्म-अर्थ ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रयास किए।
खामला के सिंधी कालोनी में कथा-कीर्तन
गुरु रामदास के प्रकाश पूरब पर खामला सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुसंगत दरबार में अमृतवेला परिवार की ओर से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कथा-कीर्तन उपरांत अमृतवेला ट्रस्ट के भाई रिंकुवीर ने कहा कि गुरु रामदास के दर जैसा कोई दर नहीं है। गुरु महाराज से सर्वत्र सुख-शांति की अरदास की गयी। पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। परिवार के हरिराम भाग्या, सचिन करमचंदानी, सुरेश हेमनानी, कमल धामेचा, अमित मोरजानी, दीपक संगतानी, कार्तिक साधवानी, श्याम करमचंदानी, मुकेश भोजवानी, करण चंदवानी, जिया साधवानी, हर्षल करमचंदानी, हर्षा साधवानी, महक लक्षवानी, वर्षा लक्षवानी, मुन्नी छतानी, ममता चेतवानी, मोना पंजवानी, भावना थदानी, लता भाग्या सहित संगत की मौजूदगी रही।
माणिपुरा चौक में शारदा माता की स्थापना
शारदा उत्सव मंडल की ओर से माणिपुरा चौक, गंगाबाई घाट रोड में शारदा माता की स्थापना की गई। शारदोत्सव दरम्यान भजन, संगीत आदि का आयोजन होगा। आयोजन की सफलतार्थ सारंग मोहुर्ले, पराग निकोडे, पवन समर्थ, कुंदन नारनवरे, मोनाली मोहुर्ले, अमन शाहू, रोहन मोहुर्णे, रूपेश डेडूमल, निलेश बारेकर, हिमांशु निकोडे आदि प्रयासरत हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में पुन: सर्वेक्षण में बढ़े 8083 मतदाता, 42 लाख 71 हजार 420 मतदाता चुनेंगे अपना MLA
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले की 12 सीटों पर लड़ेंगे 146 उम्मीदवा, 32 ने लिए नामांकन वापस
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर - ज्योति बावनकुले सहित 28 प्रत्याशियों के नामांकन अवैध
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्लाेबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज का दुनिया पर हो रहा असर, नागपुर में युवा कर रहे जनजागरण
दैनिक भास्कर हिंदी: शहर में गड्ढों की भरमार, बॉम्बे उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने दिए कार्रवाई के आदेश