- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जयंत पाटील बोले - खडसे की ईडी से...
जयंत पाटील बोले - खडसे की ईडी से जांच का कोई डर नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रदेश अध्यक्ष तथा जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन दिए जाने को लेकर उनका बचाव किया है। ईडी ने खडसे को पुणे के भोसरी में जमीन खरीदी के मामले में समन भेजा है। इस पर रविवार को कोल्हापुर में पाटील ने कहा कि खडसे पूरी तरह से निर्दोष हैं। उन्होंने कोई गलती नहीं की है। इसलिए हमें खडसे की ईडी से जांच का कोई डर नहीं है। पाटील ने कहा कि भाजपा दबाव की राजनीति कर रही है। विरोधी के खिलाफ ईडी से कराने के अलावा भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा है।
पाटील ने कहा कि विरोधियों के खिलाफ पीछे पड़ जाने की राजनीति देश में पहली देखी जा रही है। इससे पहले शनिवार को खडसे ने बताया था कि उन्हें ईडी ने 30 दिसंबर को पूछताछ के लिए मुंबई कार्यालय में बुलाया है। खडसे ने भाजपा छोड़कर जब राकांपा में प्रवेश किया था कि तब उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा ने मेरे खिलाफ ईडी को लगाया तो मैं सीडी लगाऊंगा। हालांकि खडसे ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि उनके पास किसी सीडी है।
Created On :   27 Dec 2020 6:32 PM IST