गरीबी और बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार सृजन जरूरी - गडकरी

Job creation necessary to tackle poverty and unemployment - Gadkari
गरीबी और बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार सृजन जरूरी - गडकरी
गरीबी और बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार सृजन जरूरी - गडकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि अगर देश को गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी जैसी तीन बड़ी समस्याओं से निपटना है तो हमें रोजगारों का सृजन करना होगा। उन्होने ज्ञान को धन में परिवर्तित करने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए जिलावार विकास योजना के बारे में भी जोर दिया। गडकरी ने यह बात मध्यप्रदेश के भोपाल में दो प्रौद्योगिकी केन्द्रों, बड़े प्रौद्योगिकी केन्द्रों के तीन विस्तार केन्द्रों और सात मोबाइल उद्यम एक्सप्रेस का वर्चुअल रूप से उद्घाटन करते हुए कही। भारतीय युवाओं के लिए अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में मौजूद व्यापक संभावनाओं का जिक्र करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश के युवाओं को सफल होने के लिए अवसर, सहायता और उपकरण की जरूरत है। सरकार के सभी विभागों को किसी स्थान का सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य बदलने के लिए समन्वित तरीके से काम करना चाहिए। उन्होने जोर देते हुए कहा कि देश में कच्चा माल, युवा और कुशल जनशक्ति के लिए व्यापक संभावनाएं हैं और सरकार सभी उद्यमियों की सहायता करने के लिए तैयार है। हमें आईआईटी, इंजीनियरिंग कॉलेजों और समाज में सफल व्यक्तियों का सहयोग लेने की जरूरत है। गडकरी ने सभी प्रौद्योगिकी केन्द्रों और विस्तार केन्द्रों के कार्य प्रदर्शन का ऑडिट करने पर जोर दिया।
 

Created On :   10 March 2021 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story