अपने घरों में शूटिंग कर बना दी शार्ट फिल्म 24/20 द पैंडमिक अटैक, दिखाया जनता कर्फ्यू से लेकर अनलॉक तक सफर

Journey from Janata curfew to unlock in 20 minute short film 24/20 The Pandemic Attack
अपने घरों में शूटिंग कर बना दी शार्ट फिल्म 24/20 द पैंडमिक अटैक, दिखाया जनता कर्फ्यू से लेकर अनलॉक तक सफर
अपने घरों में शूटिंग कर बना दी शार्ट फिल्म 24/20 द पैंडमिक अटैक, दिखाया जनता कर्फ्यू से लेकर अनलॉक तक सफर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूरी दुनिया को अपना शिकार बना चुके कोरोना वायरस पर शहर के कलाकारों ने शार्ट फिल्म 24/20 द पैंडमिक अटैक बनाई हैं। 20 मिनिट की फिल्म में जनता कर्फ्यू से अनलॉक तक कोरोना का सफर दिया गया है। अंत में यह बताया गया है कि जनवरी 2021 में कोरोना की दवाई बनकर आ रही है। जो दर्शकों को एक उम्मीद दे रही है। तालाबंदी के दौरान शूटिंग बंद रहने से कलाकारों ने घर पर ही अपने सीन शूट किए हैं। फिल्म का निर्देशन मिकी रामटेके ने किया है। फिल्म के संवाद वैभव चौधरी ने लिखे हैं। संगीत प्रथमेश पहाड़े ने दिया है। सीन शूट के दौरान कलाकारों ने ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर आदि के उपयोग के लिए संदेश भी दिया दिया।

Created On :   9 Jun 2020 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story