न्यायाधीश ने मालेगांव विस्फोट मामले के सबूतों का किया मुआयना, हर रोज हो रही सुनवाई 

Judge inspects the evidence of Malegaon blast case, hearing is being held everyday in the special court
न्यायाधीश ने मालेगांव विस्फोट मामले के सबूतों का किया मुआयना, हर रोज हो रही सुनवाई 
विशेष अदालत न्यायाधीश ने मालेगांव विस्फोट मामले के सबूतों का किया मुआयना, हर रोज हो रही सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2008 के मालेगांव बम धमाके मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश ए.के लहोटी ने धमाके में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल व अन्य चीजों का मुआयना किया। इस दौरान न्यायाधीश के साथ मामले से जुड़े वकील व गवाह भी उपस्थिति थे। इस तरह न्यायाधीश ने अदालत परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर आकर मामले से जुड़े महत्वपूर्ण सबूतों का फोरेंसिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में परीक्षण किया। जिसमें एलएमल फ्रीडम स्कूटर व कई साइकिल शामिल थी। काफी पहले इन चीजों को अदालत में लाकर रखा गया था। 

मालेगांव धमाके की जांच के दौरान कि धमाके में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का कथित रुप से इस मामले में आरोपी व भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के होने के आरोप हैं। मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में रोजाना मालेगांव बम धमाके मामले की सुनवाई चल रही है। इस मामले में कुल 495 गवाह हैं। इसमें कोर्ट के सामने 250 से अधिक गवाहों की गवाही हो चुकी है।  

गौरतलब है कि साल 2008 में हुए इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि सौ लोग घायल हो गए थे। इस मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर व कर्नल पुरोहित सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्रकरण से जुड़े सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं। 

 

Created On :   2 Aug 2022 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story