जज लोया मामले की फिर से हो सकती है जांच : गृहमंत्री देशमुख

Judge Loya case may be investigated again : Home Minister Deshmukh
जज लोया मामले की फिर से हो सकती है जांच : गृहमंत्री देशमुख
जज लोया मामले की फिर से हो सकती है जांच : गृहमंत्री देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुजरात के बहुचर्चित सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई करने वाले न्यायामूर्ति बीएच लोया के मौत मामले की फाइल दोबारा खुल सकती है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो लोया मामले की जांच फिर से शुरू की जाएगी। गुरुवार को मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में देशमुख ने कहा कि जस्टिस लोया मामले को लेकर कुछ लोगों ने मुझे फोन किया था। उनका कहना था कि लोया मामले की जांच शुरू करनी चाहिए। मैंने उन्हें मिलने के लिए बुलाया है। मैं मिलने के बाद उनकी मांग को सुनुंगा। मुझे ऐसा लगा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तो हम निष्पक्ष करेंगे। देशमुख ने कहा कि लोया मामले को लेकर मुझे फोन करने वालों का नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहता। 

भीमा-कोरेगांव मामले में पीबी सावंत से करुंगा मुलाकात

इस बीच देशमुख ने कहा कि हम भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच में किसी पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करूंगा। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में जस्टिस चंद्रचूड़ का आदेश का अध्ययन करूंगा। जस्टिस पी बी सावंत से मुलाकात करूंगा। इसके बाद तय किया जाएगा कि आगे किया जाएगा।

‘फ्री कश्मीर’ मामले की हो रही जांच

देशमुख ने कहा कि गेटवे ऑफ इंडिया पर फ्री कश्मीर का बैनर दिखाने वाली महक मिर्जा प्रभु के मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि महक का वह बैनर दिखाने का इरादा क्या था। उसे किसने तैयार किया था। देशमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मोबाइल और इंटननेट सेवा बंद है, हो सकता है महक ऐसे वातावरण से मुक्ति चाहती हों। देशमुख ने कहा कि महक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है लेकिन पूरी जानकारी सामने आने के बाद दर्ज मामले का क्या करना है उस पर फैसला किया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ड्राइवर से जुड़े विवाद पर  देशमुख ने कहा कि डीआईजी निशिकांत मोरे पुलिस विभाग में हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज है। मोटर परिवहन विभाग के ड्राइवर दिनकर सालवे डीआजी मोरे के घर पर मिलने गए थे। इस बात की जांच हो रही है कि सालवे को मोरे के घर पर जाने की आवश्यकता क्या थी। 

लकड़ावाला की बेटी ने बनाया फर्जी पासपोर्ट 

देशमुख ने कहा कि गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को गिरफ्तार करने वाले पुलिस विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। देशमुख ने कहा कि लकड़ावाला की बेटी शिफा शेख ने मनीष आडवाणी नाम के व्यक्ति को अपना पिता बनाकर अपना पासपोर्ट तैयार किया था। पासपोर्ट एक्ट के तहत उसको गिरफ्तार किया गया था। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पटना से लकड़ावाला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि मनीष नाम का व्यक्ति कौन है। देशमुख ने कहा कि इतना बढ़िया काम करने वाले पुलिस अफसरों को पुरस्कार देने पर विचार किया जाएगा। 
 

Created On :   9 Jan 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story