- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- न्यायाधीश को लगाया चूना, डेबिट...
न्यायाधीश को लगाया चूना, डेबिट कार्ड का क्लोन बना निकाले 1 लाख 19 हजार रुपए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साइबर ठग ने एक न्यायाधीश को 1 लाख 19 हजार रुपए का चूना लगा दिया। अज्ञात आरोपी ने अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के डेबिट कार्ड का क्लोन बना लिया और धीरे-धीरे उनके खाते से पैसा निकालता रहा। आरोपी करीब एक साल से पैसे निकाल रहा था लेकिन न्यायाधीश को इसकी जानकारी नहीं हुई। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना पासबुक अपडेट कराया तो मामला सामने आया जिसके बाद उन्होंने कुर्ला पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की। शिकायतकर्ता जयदेव घुले कुर्ला में ही कोर्ट नंबर 11 में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 3 फरवरी को उन्होंने एक मातहत को सैलरी एकाउंट का पासबुक अपडेट करने भेजा। पासबुक अपडेट होकर आया तो उन्होंने देखा कि उनके खाते से 17 बार में 1 लाख 19 हजार 350 रुपए निकाले जा चुके हैं जिसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी। शुरूआती छानबीन में खुलासा हुआ कि पैसे पिछले साल 4 जनवरी से इस साल 2 फरवरी के बीच थोड़े-थोड़ करके निकाले गए। पैसे निकालने के लिए क्लोन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया जबकि असली डेबिट कार्ड घुले से पास मौजूद है। पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Created On :   8 Feb 2022 8:40 PM IST