आरोपी शिवेसना सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

Judicial custody of accused Shivsena MP Sanjay Raut extended by 14 days
आरोपी शिवेसना सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी
पत्रा चाल घोटाला आरोपी शिवेसना सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों लिए बढा दिया है। राऊत की न्यायिक हिरासत अवधि सोमवार को खत्म हो रही थी। इसलिए शिवसेना नेता राऊत को विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के सामने पेश किया गया। इसके बाद न्यायाधीश ने राऊत की न्यायिक हिरासत को 19 सितंबर तक के लिए बढा दिया। हालांकि राऊत ने खुद पर लगे आरोपों को तथ्यहीन व आधारहीन बताया है। गोरेगांव स्थित पत्रा चाल के पुनर्विकास से जुड़े प्रोजेक्ट में पायी गई वित्तीय अनियमितता के चलते प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने प्रिवेंश ऑफ मनी लांडरिग कानून की धाराओं के तहत 1 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। राऊत को फिलहाल मुंबई का आर्थर रोड जेल में रखा गया है। ईडी ने इस प्रकरण में राऊत की पत्नी वर्षा से भी पूछताछ की थी। इसी मामले में ईडी ने आरोपी संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत को भी गिरफ्तार किया है। जो कि फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। 
 

Created On :   5 Sept 2022 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story