न्यायपालिका को भी मीडिया की जरूरत- उद्धव ठाकरे  

Judiciary also needs media - Uddhav Thackeray
न्यायपालिका को भी मीडिया की जरूरत- उद्धव ठाकरे  
न्यायपालिका को भी मीडिया की जरूरत- उद्धव ठाकरे  

डिजिटल डेस्क,मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मीडिया को लोकतंत्र का एक मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शनिवार को महाराष्ट्र न्यूज पेपर वेंडर एसोसिएशन व मुंबई न्यूज पेपर एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मीडिया की तारीफ की। साथ ही उन्होंने मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का इतना मजबूत स्तंभ है कि न्यायपालिका को भी उसके पास आना पड़ता है। ठाकरे ने पिछले कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर यह बात कही। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जज जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को लेकर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने कहा था कि "सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।" इन जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के कामकाज पर भी सवाल उठाए थे।


शनिवार को महाराष्ट्र न्यूज पेपर वेंडर एसोसिएशन व मुंबई न्यूज पेपर एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उद्धव ने कहा कि वे अखबार विक्रेताओं के ऋणी है। प्रसंगवश उन्होंने दिवंगत बाल ठाकरे द्वारा संपादित पत्रिका मार्मिक के प्रकाशन व उसे जन-जन तक पहुंचानेवाले अखबार विक्रेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को भी याद किया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में अखबारों में सप्लीमेंट की संख्या काफी बढी है। अखबार विक्रेताओं को भी इस बढोत्तरी में हिस्सा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अखबार विक्रेताओं के हित के संरक्षणों के लिए हर संभव कदम उठाउगा। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का इतना मजबूत स्तंभ है कि न्यायापालिका को भी उसके पास आना पड़ता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नेताओं को अखबार विक्रेता व हाकर्स के बीच के अंतर को समझना पड़ेगा।

Created On :   27 Jan 2018 11:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story