- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जस्टिस गवई ने परमबीर सिंह की याचिका...
जस्टिस गवई ने परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से खुद को किया अलग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई ने मुबंई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की उस रिट याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ शुरु की गई विभागीय जांच को चुनौती दी है। मंगलवार को न्यायाधीश विनीत सरन और न्यायाधीश बीआर गवई की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष यह मामला सूचीबद्ध किया गया था। जब मामले की सुनवाई शुरु हुई तो जस्टिस सरन ने परमबीर की ओर से दलील पेश कर रहे पुनीत बाला से कहा कि जस्टिस गवई को मामले की सुनवाई में दिक्कत हो रही है। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि कृपया मामले को किसी अन्य पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करें।
परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के जांच अधिकारी उन्हें झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास कर रहे है और उनके द्वारा पूर्व गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ की गई शिकायत को वापस लेने की धमकी दी जा रही है, जिसकी जांच बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार सीबीआई द्वारा की जा रही है। सिंह ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से की जा रही जांच पर अविश्वास व्यक्त करते हुए पहले से शुरु की गई सभी विभागीय जांच को दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की मांग भी की है।
Created On :   18 May 2021 9:35 PM IST