श्रीमद् भागवत कथा पर निकाली कलश यात्रा

Kalash Yatra taken out on Shrimad Bhagwat Katha
श्रीमद् भागवत कथा पर निकाली कलश यात्रा
पन्ना श्रीमद् भागवत कथा पर निकाली कलश यात्रा

डिजिटल डेस्क पन्ना। अमानगंज नगर के समीपी ग्राम हिनौती में प्रमुख धार्मिक स्थल श्री श्री 1008 बिहारी जी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज दिनांक 23 जनवरी से आरंभ हुआ। जहां आरंभ होने के पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ अमानगंज बाईपास से आरंभ हुई। बिहारी जू मंदिर तक निकाली गई जहां विभिन्न स्थानों पर श्रीमद् भागवत कथा का भक्तों द्वारा विधि अनुसार पूजन किया गया और गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल भक्त गण झूमते नाचते दिखे। ज्ञात हो की कथा में प्रमुख वक्ता के रूप में आचार्य देव प्रकाश के मुखारविंद से यह कथा 23 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी। जिसमें श्री कृष्ण जन्मोत्सव 26 जनवरी को आयोजित होगा। कथा में मुख्य श्रोता के रूप में श्रीमती राधा बाई, श्रीमती चंदाबाई और तुलसीदास राजपूत कथा को श्रवण करेंगे। जबकि कथा का आनंद समूचा क्षेत्र लेगा और भगवान श्री राधे का आशीर्वाद प्राप्त कर आनंदित होगा। २३
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर पिता-पुत्र हुए घायल
ब्यूरो पन्ना। अजयगढ थाना अंतर्गत अजयगढ सिंहपुर घाटी में ट्रक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक सहित उसका बालक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी पिता चंद्रपाल उम्र 46 वर्ष निवासी उदयपुर हाल निवास इंद्रपुरी कालोनी पन्ना अपने बेटे प्रणव द्विवेदी उम्र 17 वर्ष के साथ उदयपुर से पन्ना जा रहे थे जब बाइक चालक अजयगढ सिंहपुर घाटी दूल्हादेव के पास पहुंचे तभी पन्ना की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने वाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे दो लोग घायल हो गए सडक से निकल रहे राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल हुए पिता-पुत्र के परिजनों को सूचना देते हुए अजयगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसने डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार उपरान्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Created On :   24 Jan 2022 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story