अक्षय की फिल्म को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर कमाल खान गिरफ्तार 

Kamal Khan arrested for making objectionable tweets about Akshays film
अक्षय की फिल्म को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर कमाल खान गिरफ्तार 
सौहार्द खराब का आरोप  अक्षय की फिल्म को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर कमाल खान गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता कमाल खान को पुलिस ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार किया है। खान पर भड़काऊ बयान के जरिए सामाजिक सौहार्द खराब करने और मानहानि के आरोप में 2020 में एफआईआर दर्ज की गई थी। खान को सोमवार रात मुंबई अतंर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया जब वे दुबई से यहां पहुंचे थे। एफआईआर दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस ने खान के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसलिए वे जैसे ही हवाई अड्डे पर पहुंचे अधिकारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और मालाड पुलिस ने खान को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को मुंबई पुलिस ने खान को बोरिवली कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने खान को पूछताछ के लिए चार दिन की हिरासत में भेजने की मांग की लेकिन अदालत ने पुलिस की मांग खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। खान के वकील अशोक सरावगी ने अदालत में कहा कि उनके मुवक्किल को किसी मामले में अपने निजी विचार रखने का हक है। वे फिल्म को लेकर भी अपनी राय रख सकते हैं। 

सरावगी ने बताया कि खान को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद जमानत अर्जी दायर की गई है जिस पर 2 सितंबर को सुनवाई होगी। वहीं खान के खिलाफ कई शिकायतें करने वाले शिवसेना नेता राहुल कनल ने खान के खिलाफ कार्रवाई पर खुशी जताते हुए कहा कि मुंबई पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए एक संदेश दिया है कि आपत्तिजनक टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। कनल ने कहा कि किसी को अपने विचार रखने का अधिकार है लेकिन दूसरों की भावनाएं आहत करने का नहीं। कनल ने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर भी कमाल खान की असंवेदनशील टिप्पणियों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। बता दें कि दोनों अभिनेताओं का कोरोना संक्रमण के दौरान निधन हो गया था। 


 

Created On :   30 Aug 2022 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story