कमलामिल अग्निकांड मामला : आरोपी पब मालिक गिरफ्तार, तुली की तलाश जारी 

KamlaMill fire case: accused 3 Pub owners arrested, Now in custody
कमलामिल अग्निकांड मामला : आरोपी पब मालिक गिरफ्तार, तुली की तलाश जारी 
कमलामिल अग्निकांड मामला : आरोपी पब मालिक गिरफ्तार, तुली की तलाश जारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमलामिल स्थित पब वन एबव के तीनों मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 17 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 14 लोगों की जान लेने वाले अग्निकांड के बाद से ही तीनों फरार थे और पुलिस ने उन पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने क्रिपेश संघवी और जिगर संघवी नाम के भाइयों को बुधवार देर रात खार इलाके से गिरफ्तार किया जबकि पब के सहमालिक अभिजीत मानकर को मरीन लाइन इलाके से गुरूवार सुबह गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ एनएम जोशीमार्ग पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत दूसरी संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।

तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी दीपक देवराज ने बताया कि पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपियों की भागने में मदद करने के आरोप में पुलिस विशाल कारिया नाम के एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कारिया से मिली सूचना के बाद ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई। दमकल विभाग की शुरूआती जांच में साफ हुआ था कि आग मोजोस ब्रिस्टो रेस्टोपब से शुरू हुई और वन अबव तक पहुंची। पुलिस ने आईपीएस अधिकारी के बेटे और मोजोस ब्रिस्टो के मालिक युग पाठक को भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब तक इस मामले में 70 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है जिसमें घटना में घायल हुए लोग और वहां के कर्मचारी भी शामिल हैं। 
 

अग्रिम जमानत पर सुनवाई पूरी

इस बीच मामले में फरार मोजोस ब्रिस्टो पब के भागीदार युग तुली की तरफ से अग्रिम जमानत के लिए सत्र न्यायालय में आवेदन दायर की गई। गुरुवार को इस पर सुनवाई हुई। शुक्रवार को इस पर फैसला आने की उम्मीद है। तुली के वकील का कहना था कि इस मामले में उनके मुवक्किल की कोई भूमिका नहीं है। क्योंकि आग उनके पब में नहीं लगी थी। इस पर अभियोजन पक्ष ने कहा कि यदि तुली बेगुनाह हैं तो वे फरार क्यों हैं।  
 

Created On :   11 Jan 2018 7:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story