- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोर्ट में उपस्थिति से छूट चाहती हैं...
कोर्ट में उपस्थिति से छूट चाहती हैं कंगना, मानहानि मामले में अख्तर ने दायर की थी शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गीतकार जावेद अख्तर से जुड़े मानहानि के मामले की सुनवाई के दौरान उपस्थिति से छूट दिए जाने की मांग को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने महानगर की स्थानीय अदालत में आवेदन दायर किया है। आवेदन में कहा गया है कि निजी कार्यों के चलते वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकती हैं। इसलिए उन्हें कोर्ट में हाजरी से छूट दी जाए। रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि अंधेरी कोर्ट में इस आवेदन पर 30 अप्रैल 2021 को सुनवाई हो सकती है।
रनौत के खिलाफ कोर्ट में गीतकार अख्तर ने मानहानि की शिकायत दायर की है। अख्तर ने शिकायत में दावा किया है कि रनौत ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान उन पर आधारहीन आरोप लगाए हैं। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इससे पहले कोर्ट ने समन जारी करने के बवाजूद अदालत में अनुपस्थित रहने के चलते रनौत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। जिसे अब कोर्ट ने रद्द कर दिया है।
Created On :   26 March 2021 10:10 PM IST