करीना की इमारत सील, सीमा खान-महीप कपूर भी संक्रमित - करण जौहर की पार्टी में हुई थीं शामिल 

Kareenas building sealed, Seema Khan-Maheep Kapoor also infected
करीना की इमारत सील, सीमा खान-महीप कपूर भी संक्रमित - करण जौहर की पार्टी में हुई थीं शामिल 
कोरोना करीना की इमारत सील, सीमा खान-महीप कपूर भी संक्रमित - करण जौहर की पार्टी में हुई थीं शामिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करीना कपूर खान, अमृता अरोरा के बाद फिल्म निर्देशक करण जौहर की पार्टी में शामिल हुई सीमा खान और महीप कपूर भी कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं। पार्टी में शामिल हुए कुछ और सितारों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। वहीं मंगलवार को करीना, अमृता और करण के घर बीएमसी अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। इन तीनों के घरों को सैनिटाइज किया गया और परिवार के दूसरे सदस्यों की भी कोरोना संक्रमण के लिए जांच की जा रही है। 

करीना सदगुरू शरण नाम की जिस इमारत में रहतीं उसे पूरी तरह सील कर उसके सामने बैनर लगा दिया गया है। करण जौहर, अमृता, महीप और सीमा जिन इमारतों में रहते हैं उन्हें भी सील कर दिया गया है। पार्टी में शामिल हुईं करिश्मा कपूर, मलाइका अरोरा, आलिया भट्ट आदि की भी कोरोना संक्रमण के लिए जांच की गई है फिलहाल उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। करण जौहर और महीप के पति संजय कपूर ने खुद कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन बीएमसी ने भी इनके और पार्टी में शामिल हुए दूसरे लोगों के सैंपल लिए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना संक्रमित पाई गई करीना, अमृता समेत सभी लोग फिलहाल घर में ही क्वारेंटाइन हैं। 

ऐसी लापरवाही ठीक नहीः महापौर 

वहीं पार्टी के बाद फिल्मी सितारों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि करीना के दो बच्चे हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है। हमने जहां पार्टी हुई थी उस ग्रांड हयात होटल से संपर्क किया है। इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों की पहचान की जा रही है। पेडणेकर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।     

Created On :   14 Dec 2021 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story