मंहगा पड़ा एटीएम कार्ड के साथ पिन की जानकारी रखना, खाते से निकाल लिए 1 लाख 17 हजार रुपए 

Keeping PIN information with ATM card costly, 1 lakh 17 thousand rupees withdrawn from the account
मंहगा पड़ा एटीएम कार्ड के साथ पिन की जानकारी रखना, खाते से निकाल लिए 1 लाख 17 हजार रुपए 
धोखा मंहगा पड़ा एटीएम कार्ड के साथ पिन की जानकारी रखना, खाते से निकाल लिए 1 लाख 17 हजार रुपए 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पर्स में एटीएम कार्ड के साथ उसका पिन रखना एक 59 वर्षीय व्यक्ति को मंहगा पड़ गया। लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान पर्स चोरी होने के बाद उस व्यक्ति के खाते में जमा सारे पैसे निकाल लिए। पर्स चोरी होने की जानकारी भी तब मिली जब शिकायतकर्ता के मोबाइल पर पैसे निकाले जाने के संदेश आने शुरू हुए। खाते से चोर ने कुल 1 लाख 17 हजार रुपए निकाल लिए।  मामले में शिकायत मिलने के बाद रेलवे पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। शिकायतकर्ता रायगढ जिले के रोहा में रहते हैं। 3 फरवरी को वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ विरार में रहने वाले रिश्तेदार के घर गए थे। वापसी के दौरान उन्होंने पहले विरार से वसई रोड और फिर वसई रोड से कोपर के लिए लोकल ट्रेन पकड़ी। लेकिन कोपर में उतरने के बाद उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो उसमें खाते से 1 लाख 17 हजार रुपए निकाले जाने का संदेश आया। इसके बाद उन्होंने एटीएम की जांच की कोशिश की तो पता चला कि उनका पर्स चोरी हो गया था। इसके बाद वे शिकायत करने वसई रेलवे पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिन नंबर भूल जाने के डर से उन्होंने उसे एक कागज में लिखकर पर्स में एटीएम के साथ ही लपेटकर रखा था। इसके अलावा पर्स में आधारकार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज भी थे। वसई रेलवे पुलिस ने 7 फरवरी को एफआईआर दर्ज कर मामला आगे की जांच के लिए डोंबिवली रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया है।   

 

Created On :   9 Feb 2022 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story