टैंकर से निकालकर बेच रहे थे केरोसिन, 11900 लीटर केरोसिन जब्त

Kerosene was sold out of tanker, 11900 liter kerosene seized
टैंकर से निकालकर बेच रहे थे केरोसिन, 11900 लीटर केरोसिन जब्त
टैंकर से निकालकर बेच रहे थे केरोसिन, 11900 लीटर केरोसिन जब्त

प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने रात भर की कार्रवाई, मकान में छापा मारकर जब्त किया 300 लीटर डीजल, 80 लीटर पेट्रोल
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।
हर्रई के जमुनिया में प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दरमियानी रात एक केरोसिन से भरा टैंकर जब्त किया गया है। वहीं एक मकान में दबिश देकर प्रशासन ने लगभग 300 लीटर डीजल और 80 लीटर पेट्रोल भी जब्त किया है। गुरुवार की शाम अमरवाड़ा एसडीएम दीपक वैद्य को सूचना मिली कि हर्रई के पास जमुनिया गांव में केरोसिन से भरे एक टैंकर से केरोसिन निकालकर बेचा जा रहा है। एसडीएम के निर्देश पर प्रशासन, राजस्व व पुलिस अधिकारियों सहित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने रात में ही जमुनिया निवासी जयकुमार उर्फ पप्पू इवनाती के मकान में छापा मारा। टीम ने इस मकान से लगभग 300 लीटर डीजल और 80 लीटर केरोसिन जब्त किया है। इसके अलावा टैंकर से खरीदा गया केरोसिन आरोपी ने डीजल में ही मिला दिया था। अधिकारियों की टीम ने जयकुमार के मकान से डीजल रखने वाले कंटेनर, सटक और अन्य सामान जब्त किया है। जयकुमार क्षेत्र में खुला डीजल, केरोसिन और पेट्रोल बेचने का कारोबार पिछले कई सालों से कर रहा था।
11900 लीटर केरोसिन भरा टैंकर परासिया जा रहा था
एसडीएम को एक टैंकर से कैरोसीन बेचने की शिकायत मिली थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो जबलपुर के कैरोसीन डीपो से परासिया निवासी डीलर जसवंत के यहं जा रहा एक टैंकर जमुनिया में खड़ा पाया गया। इस टैंकर के चालक संतोष साहू और हेल्पर नरेंद्र बौरासी ने भरे टैंकर से निकालकर जयकुमार को 35 लीटर कैरोसीन बेच दिया था। टीम ने इस टैंकर को हजारों लीटर कैरोसीन के साथ जप्त किया है।
खाद्य आपूर्ति विभाग की शिकायत पर तीन के खिलाफ एफआईआर
खाद्य आपूर्ति विभाग ने रात भर चली कार्रवाई के बाद केरोसिन टैंकर के चालक संतोष, हेल्पर नरेंद्र सहित जमुनिया निवासी डीजल पेट्रोल का व्यावसाय करने वाले जयकुमार उर्फ पप्पू इवनाती के खिलाफ हर्रई थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
इनका कहना है
पेट्रोल, डीजल व केरोसिन के अवैध कारोबार के खिलाफ एसडीएम महोदय के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
-अंजू मरावी, सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी अमरवाड़ा
 

Created On :   12 Dec 2020 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story