- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अंतर्राज्यीय बैंक डकैती गिरोह का...
अंतर्राज्यीय बैंक डकैती गिरोह का प्रमुख सरगना गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, शहडोल। बुढ़ार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया और पंजाब नेशनल बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह के प्रमुख सरगना हसन शेख उर्फ हसन चिकना निवासी पश्चिम बंगाल मालदा को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश सहित, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश में 16 अपराध पंजीबद्ध है। जिसने अकबर शेख पिता सादिक शेख निवासी ग्राम जौहरपुर थाना इंग्लिश बाजार जिला मालदा पश्चिम बंगाल, गुड्डू उर्फ तारिक अहमद निवासी ग्राम सिदपुर पोस्ट आदरचक थाना डुमरिया जिला गया बिहार एवं राजू अंसारी उर्फ चिंटू निवासी ग्राम सिदपुर पोस्ट आदरचक थाना डुमरिया जिला गया बिहार के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। वहीं बुढ़ार के वार्ड नंबर 7 अम्बेडकर नगर में रहने वाले रहीश अंसारी पिता सब्बन अंसारी जो मूलत: ग्राम रतौली थाना लहरपुर जिला सीतापुर उप्र का निवासी है व फेरी का काम करता है, उसने रैकी में मदद की, उसे भी आरोपी बनाया गया है। फरार अरोपियों पर ईनाम घोषित किया गया है। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि 24-25 अप्रैल की दरमियानी रात आरोपियों ने दोनों बैंक में चोरी का प्रयास किया था।
पुलिस के गश्ती दल की उप निरीक्षक वर्षा बैगा, आरक्षक धन्नालाल सोलंकी और परिमाल सिंह द्वारा इस बदमाश का पीछा करते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी हसन शेख ने पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों के बारे में बताया। बुढ़ार में रहकर फेरी करने वाले रहीश अंसारी ने आरोपियों को 5 दिनों तक अपने घर में रखा और बैंक की रैकी करवाई। बैंक जाने के लिए रहीश अंसारी ने आरोपी हसन चिकना का फर्जी आधार कार्ड सुल्तान आमिर के नाम से बनवाया और खाता खुलवाने के नाम पर बैंक के अंदर विस्तृत रैकी की गई। आरोपियों धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अपराध भी पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   6 May 2022 6:02 PM IST