खड़से के दमाद का जमानत आवेदन खारिज

Khadses son-in-laws bail application rejected by Special Court
खड़से के दमाद का जमानत आवेदन खारिज
 विशेष अदालत खड़से के दमाद का जमानत आवेदन खारिज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से के दमाद गिरीष चौधरी के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। चौधरी को पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने पुणे की जमीन खरीद प्रकरण में मनी लांड्ररिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था। फिलहाल चौधरी न्यायिक हिरासत में है। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता हितने वेणेगांवकर ने न्यायाधीश के सामने आरोपी की जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने जानबूझकर पुणे एमआईडीसी की जमीन खरीदी थी। ताकि वे अपने ससुर के पद का इस्तेमाल करके जमीन से मोटा मुआवजा कमा सके। ईडी ने इस मामले खड़से के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। आरोपी की ओर से अधिवक्ता मोहन टेकावडे ने पक्ष रखा और दावा किया कि मेरे मुवक्किल पर लगे आरोप अधारहीन है। उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। 
 

Created On :   3 Sept 2021 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story