लजीज व्यंजनों से महकेगी खाऊ गली, 16 से ले सकेंगे खान-पान का लुत्फ

Khau Gali will be served with delicious dishes, will be able to enjoy food from 16
लजीज व्यंजनों से महकेगी खाऊ गली, 16 से ले सकेंगे खान-पान का लुत्फ
लजीज व्यंजनों से महकेगी खाऊ गली, 16 से ले सकेंगे खान-पान का लुत्फ

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। शहर की बहुप्रतीक्षित खाऊ गली का काम पूरा हो गया है। गुरुवार, 9 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी खाऊ गली का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी महापौर संदीप जोशी ने पत्र परिषद में दी। गुरुवार, 16 जनवरी से खान-पान के स्टॉल शुरू किए जाएंगे। खाऊ गली मार्ग रमन साइंस सेंटर से एम्प्रेस मॉल रोड तक शाम 6 से रात 11 बजे तक यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। इस बारे में मनपा की आमसभा में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। पत्र परिषद में उप-महापौर मनीषा कोठे, सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, धंतोली जोन सभापति लता काडगाये, क्रीड़ा समिति सभापति प्रमोद चिखले, नगरसेवक हर्षला साबले, उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार, पूर्व स्थायी समिति सभापति सुधीर राऊत, मनोज साबले आदि उपस्थित थे। 

महापौर संदीप जोशी ने लिया तैयारी का जायजा
खाऊ गली का महापौर ने निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि, उद्घाटन समारोह में मंत्री नितीन राऊत, अनिल देशमुख, सुनील केदार, सांसद डॉ. विकास महात्मे, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, विधायक नागो गाणार, प्रकाश गजभिये, जोगेंद्र कवाड़े, अनिल सोले, गिरीश व्यास, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, मोहन मते, विकास ठाकरे तथा शहर के सभी नगरसेवक उपस्थित रहेंगे। 

32 स्टॉल रहेंगे, आगामी बजट में 8 स्टॉल बढ़ाए जाएंगे
खाऊ गली में खान-पान के 32 स्टॉल रहेंगे। आगामी बजट में 8 स्टॉल मंजूर किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड, वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की सुविधा रहेगी। भविष्य में शहर के अन्य हिस्सों में इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने की महापौर ने मंशा व्यक्त की।         

सिकंदराबाद-बरौनी वाया नागपुर विशेष ट्रेन
 सिकंदराबाद और बरौनी के बीच यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दोनों ओर से 4-4 फेरी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बल्लारशाह, नागपुर और गोंदिया होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी। सिकंदाराबाद से यह ट्रेन 5, 12, 19 और 26 जनवरी (प्रत्येक रविवार) को 07009 नंबर से चलेगी। बरौनी से 8, 15, 22 और 29 जनवरी (प्रत्येक बुधवार) को 07010 नंबर से चलेगी। इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी-थ्री, 1 एसी टू सहित कुल 23 कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद-बरौनी रविवार को  सिकंदराबाद से 22.15 बजे छूटेगी। दूसरे दिन (सोमवार) बल्लारशाह आगमन 4.30, प्रस्थान 4.40 बजे, नागपुर आगमन 7.50, प्रस्थान 8.00 बजे, गोंदिया अागमन 9.50, प्रस्थान 9.52 बजे करेगी। बरौनी तीसरे दिन (मंगलवार) 11.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07010 बरौनी-सिकंदराबाद बुधवार को बरौनी से 7.10 बजे छूटेगी। दूसरे दिन (गुरुवार) गोंदिया आगमन 10.55, प्रस्थान 10.57, नागपुर आगमन 13.40, प्रस्थान 13.50, बल्लारशाह आगमन 17.00, प्रस्थान 17.15 बजे करेगी। सिकंदराबाद दूसरे दिन (गुरुवार) 22.40 बजे पहुंचेगी।

Created On :   4 Jan 2020 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story