खोत का अजीब बयान - मंत्री बनने के लिए अक्ल की जरूरत नहीं पड़ती

Khots strange statement - no sense is needed to become a minister
खोत का अजीब बयान - मंत्री बनने के लिए अक्ल की जरूरत नहीं पड़ती
खोत का अजीब बयान - मंत्री बनने के लिए अक्ल की जरूरत नहीं पड़ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री तथा रयत क्रांति संगठन के अध्यक्ष सदाभाऊ खोत ने अजोबी-गरीब बयान दिया है। रविवार को खोत ने कहा कि मंत्री बनने के लिए अक्ल की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री बना तो मुझे यह बात समझ में आई कि मंत्री बनने के लिए थोड़ी भी अक्ल की जरूरत नहीं होती। मंत्री बनने के बाद रात-दिन सोते रहने पर भी काम अपने आप हो जाता है। सांगली में आयोजित एक कार्यक्रम में खोत ने कहा कि पहले किसी के मंत्री बनने पर लोग कहते थे कि वह काफी ज्ञानी और अध्ययन करने वाले व्यक्ति हैं। रात दिन काम करते हैं। लेकिन जब मैं मंत्री बना तो मुझे समझ में आया कि इसके लिए अक्ल की जरूरत नहीं होती। रात-दिन सोते रहने पर भी चल जाता है। काम अपने आप होता है। इसी बीच खोत ने कहा कि भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर की महाराष्ट्र में टीआरपी ज्यादा है। पडलकर किसके बारे में क्या बोलेंगे यह देखने के लिए लोग टीवी के सामने बैठते हैं। इसलिए पडलकर निश्चित रूप से मंत्री बनेंगे। खोत पूर्व की फडणवीस सरकार में कृषि व विपणन राज्य मंत्री थे। फिलहाल वे विधान परिषद में भाजपा समर्थित विधायक हैं। खोत फडणवीस सरकार में पूर्व सांसद राजू शेट्टी की पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कोटे से राज्य मंत्री बने थे लेकिन शेट्टी से मतभेद के बाद उन्होंने अलग संगठन बना लिया। 

Created On :   14 Feb 2021 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story