छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक हर बुधवार को चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन

Kisan special train will run from Chhindwara to Kharagpur every Wednesday
 छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक हर बुधवार को चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन
 छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक हर बुधवार को चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन

28 अक्टूबर को सुबह 5 बजे चलेगी पहली ट्रेन, फल-सब्जियां, दूध  का होगा परिवहन
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।
कृषि उत्पादों की समय पर और कम भाड़े पर ढुलाई के लिए रेल प्रशासन किसान रेल चलाने जा रही है। छिंदवाड़ा से सौंसर इतवारी होते हुए खडग़पुर तक 28 अक्टूबर से किसान स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक इस रेल शुरू होने से किसान फल-सब्जियां, दूध और जल्द खराब होने वाली खाद्द सामग्री की ढुलाई कम समय पर कर सकेंगे। विशेष तौर पर छिंदवाड़ा से छत्तीसगढ़ पहुंचाई जाने वाली सब्जियों के परिवहन में आसानी होगी। सौंसर क्षेत्र के संतरे व्यापारियों को भी इसका लाभ पहुंचेगा।  प्रत्येक बुधवार को छिंदवाड़ा स्टेशन से चलने वाली इस किसान रेल द्वारा फल, सब्जियों की ढुलाई में पचास प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 28 अक्टूबर की सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर छूटने वाली स्पेशल ट्रेन 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड के हिस्सों से होकर खडग़पुर तक पहुंचेगी। इस किसान रेल द्वारा फल- सब्जियों की ढुलाई में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी जिससे किसान कम लागत पर अपने उपज नए संभावित मार्केट तक भेज सकेंगे। किसान स्पेशल ट्रेन में 1 क्ंिवटल  के लिए केवल 300 रु की लागत आएगी।
इतने रहेंगे कोच  :किसान स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड व पश्चिम बंगाल के राज्यों को जोड़ेगी। इस ट्रेन में आठ पार्सल कोच, दो एसएलआर कोच रहेंगे। एक पार्सल कोच की अधिकतम 23 टन क्षमता होगी जबकि एसएलआर में छोटे पार्सल जा सकेंगे।
ट्रेन में यह खास
> छिंदवाड़ा से सुबह पांच बजकर दस मिनट में रवाना होने के बाद सुबह 9 बजे इतवारी यानी तकरीबन चार घंटे में पहुंच जाएगी।
> ट्रेन प्रत्येक बुधवार को छिंदवाड़ा के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होगी।
> सब्जी मंडी से दुर्ग और रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में सब्जियों का परिवहन होता है। इस ट्रेन के जरिए 24 घंटे के पहले ही सब्जियां इन स्थानों में पहुंच जाएगी।
> सौंसर के संतरा व्यापारियों को इस ट्रेन का लाभ पहुंचेगा।
सुबह 5.10 पर होगी रवाना, नौ बजे पहुंचेगी इतवारी
किसान स्पेशल ट्रेन छिंदवाड़ा से 05.10 बजे रवाना होगी जो सौसर में सुबह 06.24 पहुंचकर 06.54 पर रवाना होगी। ट्रेन सावनेर 07.25 पहुंचकर 07.55 बजे रवाना होगी जो इतवारी स्टेशन सुबह 09 बजे पहुंचकर 12.00 बजे खडग़पुर के लिए रवाना होगी। किसान स्पेशल ट्रेन  गोंदिया-13.55, राजनांदगांव-15.40, दुर्ग 16.30, रायपुर-17.30, बिलासपुर-19-50, चांपा 21.00, रायगढ़ 22.40, झारसुगुड़ा -00.20 , राउलकेला-02.00 ,चक्रधरपुर-03.30 व टाटानगर से 05.00 बजे प्रस्थान कर खडग़पुर सुबह 07-30 बजे पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर किसान- व्यापारी वर्ग अपना पार्सल चढ़ा-उतार सकते हैं।
कांग्रेस का दावा, सांसद की मेहनत रंग लाई
कांगे्रस नेेताओं ने कहा कि सांसद नकुलनाथ की सार्थक पहल की वजह से किसान स्पेशल रेल की सौगात मिली है। सांसद श्री नाथ द्वारा किए गए पत्राचार, रेल मंत्रालय सहित रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नियमित चर्चा की फलस्वरूप विभाग 28 अक्टूूबर से छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक किसान स्पेशल रेल सेवा शुरू कर रहा है जिससे जिले के फल, सब्जी और दूध उत्पादक किसानों को सुविधाएं मिलेंगी।
 

Created On :   22 Oct 2020 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story