जानिए- तीसरी लहर को लेकर कितना अलर्ट है बीड़ जिला, क्या है तैयारी

Know- How alert is Beed district regarding the third wave, what is the preparation
जानिए- तीसरी लहर को लेकर कितना अलर्ट है बीड़ जिला, क्या है तैयारी
जानिए- तीसरी लहर को लेकर कितना अलर्ट है बीड़ जिला, क्या है तैयारी

डिजिटल डेस्क, बीड़। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। जिसके बाद एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था इस लहर का सामना करने को तैयार है। नवनियुक्त जिला सर्जन सुरेश साबले ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य प्रशासन तीसरी लहर के लिए तैयार है। इस वर्ष मई के दौरान जिले में प्रतिदिन चौदह से पंद्रह सौ कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

दूसरी लहर में संक्रमण घटने के बाद अब प्रतिदिन 100 से 160 कोरोना मरीज मिल रहे हैं। पिछले 13 दिनों में 2 हजार 97 कोरोना संक्रमित पाए गए, तीसरी लहर बच्चों के लिए सबसे खतरनाक मानी जा रही है। इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के लिए अलग से आईसीओ स्थापित किया है।

Created On :   16 July 2021 2:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story