जानिए- इस कारण वीडियों कांफ्रेंसिंग के वक्त काले कोट और गाउन से वकीलों को मिली छूट 

Know - lawyers get exemption from black coats and gowns
जानिए- इस कारण वीडियों कांफ्रेंसिंग के वक्त काले कोट और गाउन से वकीलों को मिली छूट 
जानिए- इस कारण वीडियों कांफ्रेंसिंग के वक्त काले कोट और गाउन से वकीलों को मिली छूट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीषण गर्मी के बीच वकीलो को अब ऑनलाइन कोर्ट के सामने मामलों की पैरवी के लिए काले कोट और गाउन से निजात मिल गई है। आमतौर पर वकील कोर्ट के सामने कोट-गाउन पहन कर ही जाते थे, लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने वकीलो को पैंट-शर्ट, टाई अथवा सफेद बैंड पहन कर मामलों की पैरवी करने की छुट्टी दे दी है। फिलहाल यह छूट वीडियों कांफ्रेंसिंग से होने वाली सुनवाई के लिए दी गई है। इस संदर्भ में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने परिपत्र जारी किया है। 

यह परिपत्र हाईकोर्ट की नागपुर, औरंगाबाद व गोवा खंडपीठ के लिए भी अगले आदेश तक लागू होगा। इससे अब वकीलों को भारी भरकम वेशभूषा से राहत मिलेगी। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी वकीलों को छूट दी थी। इसी तर्ज पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने वकीलों को रियायत दी है। महिला वकील सलवार कमीज व प्लेन साड़ी और वकीलों की सफेद बैंड पहनकर मामले की पैरवी कर सकती हैं। 

कोरोना के प्रकोप के कारण इन दिनों हाईकोर्ट में वीडियो कॉफ्रेसिंग  के जरिए दोपहर 12 से 2 बजे के बीच मामलों की सुनवाई होती है। यह कदम अदालत में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने व अदालत में भीड़ भाड़ को कम करने के लिए उठाया गया है। वर्तमान में हाईकोर्ट में सप्ताह में सिर्फ दो दिन जरूरी मामलों की सुनवाई हो रही है। वकील अपने चेम्बर अथवा दूसरों जगह से वर्चुअल कोर्ट में वीडियो कॉफ्रेन्सिंग के जरिए कोट व गाउन के साथ मामलों की पैरवी कर करते थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वकील के गाउन नियमित रुप से नहीं धुलते हैं, ऐसे में इससे कोरोना फैलने की आशंका व्यक्त की गई थी। इसलिए इस लिए वकीलों को छूट दी गई है। 


 

Created On :   21 May 2020 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story