जानिए, जब शपथ ग्रहण के दौरान नाराज क्यों हो गए राज्यपाल

Know, what happned when governor got angry during the swearing
जानिए, जब शपथ ग्रहण के दौरान नाराज क्यों हो गए राज्यपाल
जानिए, जब शपथ ग्रहण के दौरान नाराज क्यों हो गए राज्यपाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कांग्रेस पार्टी के विधायक केसी पाडवी से नाराज हो गए। दरअसल अक्कलकुआं सीट से विधायक पाडवी पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कुछ और लोगों के नाम लेने लगे। जिससे राज्यपाल नाराज हो गए और उन्हें दोबारा शपथ लेने को कहा। इसके पहले उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी कई मंत्रियों ने शपथ लेने के दौरान अपने पार्टी प्रमुखों और दूसरे लोगों के नाम लिए थे इस पर भी राज्यपाल ने नाराजगी जताई थी। भाजपा ने भी इसे असंवैधानिक बताते हुए पद और गोपनीयता की शपथ फिर से दिलाने की मांग की थी। सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद पाडवी ने जैसे ही कुछ और बातें कहने की कोशिश की राज्यपाल कोश्यारी ने उन्हें टोंक दिया और नाराजगी जताते हुए फिर शपथ लेने को कहा। कोश्यारी ने पाडवी से कहा कि आपके सामने शरद पवार, मल्लिकार्जुन खर्गे जैसे दिग्गज बैठे हुए हैं उनसे पूंछ लीजिए अगर वे कहेंगे कि मैं गलत हूं तो मैं उनका कहा मान लूंगा। राज्यपाल ने पाडवी को निर्देश दिया कि जितना लिखा है उतना ही पढ़िए। इसके बाद पाडवी ने दोबारा पद और गोपनीयता की शपथ ली। 

वर्षा गायकवाड को टोंका, आव्हाण से नाराजगी 

कांग्रेस विधायक वर्षा गायकवाड ने भी शपथ ग्रहण की शुरूआत में बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेने की कोशिश की लेकिन जैसे ही उन्होंने कहा कि मैं भारतीय संविधान के शिल्पकार.. उन्हें राज्यपाल कोश्यारी ने टोंक दिया। दरअसल राज्यपाल के शुरूआत करने के बाद मंत्री को शपथ लेना होता है लेकिन गायकवाड ने इसका इंतजार नहीं किया। राज्यपाल ने गायकवाड को रोकते हुए आगे पीछे कुछ और नहीं बोलने का निर्देश दिया। इसे स्वीकार करते हुए गायकवाड ने शपथ ली। राकांपा के जीतेंद्र आव्हाण ने शपथ ग्रहण के दौरान महापुरुषों का नाम लिया, इस पर राज्यपाल ने बगल में बैठे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नाराजगी जताई। बता दें कि उद्धव ठाकरे और छह अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान शपथ ले रहे मंत्रियों ने बाला साहेब ठाकरे, सोनिया गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर आदि के नाम लिए थे जिस पर काफी विवाद हुआ था। 
 

Created On :   30 Dec 2019 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story