जानिए - उद्धव के इस इशारे के क्या मायने हैं - इस पौधे पर कोई फल नहीं लगेगा

Know - what is the meaning of this gesture of Uddhav - this plant will not bear any fruit
जानिए - उद्धव के इस इशारे के क्या मायने हैं - इस पौधे पर कोई फल नहीं लगेगा
जानिए - उद्धव के इस इशारे के क्या मायने हैं - इस पौधे पर कोई फल नहीं लगेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व वन मंत्री तथा भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार के शिवसेना जीवन भर के लिए भाजपा की शत्रू नहीं रहने वाले बयान पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने इशारों ही इशारों में स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल शिवसेना का भाजपा के साथ गठजोड़ नहीं होगा। बुधवार को एक मराठी समाचार पत्र के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझ से भाजपा सरकार में पौधे लगाने वाले तत्कालीन वन मंत्री मुनगंटीवार मंगलवार को मिले थे लेकिन मुझे नहीं लगता है कि पौधे लगाने वाले के साथ कुछ फल (नतीजा) निकलेगा। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सरकार गिराने का प्रयास किया गया। अब सत्ताधारी विधायकों के टूटने की बात कही जाती है। लेकिन मेरी भाजपा को चुनौती है कि सरकार गिरा कर दिखाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे मेरे सहयोगियों पर विश्वास है। हम सत्ता के लालची नहीं हैं।

शिवसेना सत्ता की लोभी नहीं है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने हिंदुत्व पेंटेंट नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं भाजपा से दूर हुआ हूं, हिंदुत्व से दूर नहीं। भाजपा यह न कहे कि तेरी कमीज से मेरी कमीज भगवा कैसे। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मुनगंटीवार ने कहा था कि शिवसेना आजीवन भाजपा की शत्रु नहीं रहेगी। शिवसेना और भाजपा दोनों पार्टियों को कभी न कभी हिंदुत्व और जनता की आवाज सुननी पड़ेगी। 

 

Created On :   3 Feb 2021 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story