जानिए- पुलिस को क्यों देनी पड़ी मुफ्त की फिल्में-वेब सीरीज देखने से बचेने की सलाह, ये है खतरा

Know - Why the police give advice to avoid watching fee web series and movies, It is danger
जानिए- पुलिस को क्यों देनी पड़ी मुफ्त की फिल्में-वेब सीरीज देखने से बचेने की सलाह, ये है खतरा
जानिए- पुलिस को क्यों देनी पड़ी मुफ्त की फिल्में-वेब सीरीज देखने से बचेने की सलाह, ये है खतरा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग समय बिताने के लिए असुरक्षित वेबसाइट से मुक्त वेब सीरीज और फिल्में डाउनलोड कर देख रहे हैं। लेकिन पैसे बचाने की कोशिश आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने यह चेतावनी दी है। पुलिस के मुताबिक अपराधी इन वेबसाइटों के जरिए लोगों के फोन में वायरस डाल रहे हैं, जिनके जरिए उनकी निजी जानकारियां हासिल की जा सकती है। साइबर सेल के एक अधिकारी के मुताबिक लोग फ्री वेबसाइट पर क्लिक करते हैं, तो उनके कंप्यूटर या मोबाइल में मालवेयर डाउनलोड हो जाता है। मालवेयर के जरिए व्यक्ति से जुड़ी सारी जानकारियां अपराधियों तक पहुंच जाती है। जिसका इस्तेमाल जबरन वसूली या आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है। अधिकारी के मुताबिक बेहतर यही होगा कि लोग थोड़े पैसे देकर सुरक्षित साइट का ही इस्तेमाल करें प्रमुख फिल्में और वेब सीरीज दिखाने वाले वेबसाइट से दूर रहें। साइबर सेल के मुताबिक अगर किसी ने वेब सीरीज फुल डाउनलोड कर ली हो और वह प्ले करने पर कुछ इजाजत मांग रही हो तो इजाजत देने के बजाय उसे डिलीट कर दें। साथ  ही साइबर सेल ने लोगों को सलाह दी है कि वह अपने कंप्यूटर और मोबाइल में एंटी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करें। 

इन्हें मुफ्त देखना सबसे खतरनाक

वेबसीरीज:                       
दिल्ली क्राइम
ब्रूकलिन नाइन नाइन
पंचायत
अकूरी
फौद
घाउल
माइंडहंटर
नार्कोज
देवलोक
लॉस्ट

फिल्में:
मरदानी 2
जूटोपिया
जवानी जानेमन
छपाक
लव आजकल
इन्सेप्शन
बाहुबली
रजनीगंधा
गलीबॉय
बाला 
 

Created On :   29 Jun 2020 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story