एनआईए ने शमीम के करीबी 3 साथियों को हिरासत में लिया

Kolhe murder case: NIA detains 3 close associates of Shamim
एनआईए ने शमीम के करीबी 3 साथियों को हिरासत में लिया
कोल्हे हत्याकांड एनआईए ने शमीम के करीबी 3 साथियों को हिरासत में लिया

डिजिटल डेस्क, अमरावती. कोल्हे हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभानेवाला आरोपी शाहीम उर्फ शमीम अहमद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मंगलवार की सुबह अमरावती लेकर पहुंची। यहां उसके तीन करीबी साथियों  को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। साथ ही शमीम के घर के चारों तरफ 50 मीटर का घेरा बनाकर दल ने कड़ी तलाशी ली और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की। 
 

Created On :   4 Oct 2022 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story