एनआईए ने कुछ संदिग्धोंं से की पूछताछ   

Kolhe murder case: NIA interrogates some suspects
एनआईए ने कुछ संदिग्धोंं से की पूछताछ   
 कोल्हे हत्याकांड एनआईए ने कुछ संदिग्धोंं से की पूछताछ   

डिजिटल डेस्क, अमरावती. कोल्हे हत्याकांड में एक बार फिर एनआईए के दल ने शहर में 5 जगह छापेमारी की। दल 3 दिन से लगातार जगह बदलकर शहर में डेरा डाले हुए है। गोपनीय तरीके से संदिग्ध लोगों को उठाकर कड़ी जांच की जा रही है। मंगलवार को 3 लोगों से पूछताछ की। हत्याकांड के 8वें आरोपी शोएब शमीम को पकड़ने के लिए उससे जुड़े लोगों को बुलाकर पूछताछ की गई। खबर यह भी है कि एनआईए का दल आरोपी शोएब शमीम के घर को किसी भी समय सील कर सकता है।


 

Created On :   2 Aug 2022 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story