कोश्यारी ने कहा - पत्रकारों की लेखनी में होनी चाहिए गलत को सामने लाने की ताकत, जोशी-शिरवाले- तारे को पुरस्कार  

Koshyari said - Journalists should have power to expose wrong things, Joshi-Shirwale-Tare got award
कोश्यारी ने कहा - पत्रकारों की लेखनी में होनी चाहिए गलत को सामने लाने की ताकत, जोशी-शिरवाले- तारे को पुरस्कार  
कोश्यारी ने कहा - पत्रकारों की लेखनी में होनी चाहिए गलत को सामने लाने की ताकत, जोशी-शिरवाले- तारे को पुरस्कार  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्रकारों को जरुरत के हिसाब से अपनी लेखनी तीव्र करने की जरुरत है। पत्रकार अपने विचारों से समाज गढ़ते हैं। समाज में जहां कुछ गलत हो रहा हो, उसे सामने लाने की ताकत पत्रकारों की लेखनी में होती है। यह बात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कही। कोश्यारी मंगलवार को राजभवन में मंत्रालय व विधानमंडल पत्रकार संघ के वार्षिक पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। राज्यपाल ने मंत्रालय और विधानमंडल पत्रकार संघ-2020 के लिए जीवन गौरव पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश बाल जोशी को प्रदान किया गया। जबकि वरिष्ठ पत्रकार चंदन शिरवाले को उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

वरिष्ठ पत्रकार किरण तारे और औरंगाबाद के सिद्धार्थ गोडम को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पत्रकारिता प्रदान किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा काम है, इसके बावजूद समाज के लिए जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना महत्वपूर्ण है। समाज की बुरी चीजों के साथ-साथ अच्छी चीजें भी सामने आनी चाहिए। पत्रकारिता को यदि समग्र दृष्टि से किया जाए, तो वह निश्चित रूप से समाज के लिए पथ प्रदर्शक होगी। राज्यपाल ने पुरस्कार विजेता पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि सभ्य समाज के निर्माण के लिए अच्छी पत्रकारिता महत्वपूर्ण है।

पत्रकारों से संवाद बढ़ाने पर जोर - अदिति तटकरे

समारोह में मौजूद जनसम्पर्क, पर्यटन और राज्य शिष्टाचार राज्य मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि जनसंपर्क महानिदेशालय के माध्यम से पत्रकारों से संवाद बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। पत्रकारों के लिए हम इस विभाग के तहत किसी भी योजना या नई पहल को प्राथमिकता देंगे। तटकरे ने कहा कि कुछ खबरें हमें बताती हैं कि बतौर जन प्रतिनिधि हम कौन सा गलत फैसला ले रहे हैं। 
 

Created On :   20 July 2021 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story