- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए 18 अगस्त तक...
ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए 18 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन, सारथी देगा निशुल्क प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के कुनबी-मराठा समाज के अभ्यर्थी दिवानी न्यायाधीश कनिष्ठ स्तर और प्रथम वर्ग न्याय दंडाधिकारी पदों के ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए 18 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगें। पुणे स्थित छत्रपति शाहू महाराज अनुसंधान, प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था (सारथी) के प्रबंध निदेशक अशोक काकडे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मराठा समाज के अभ्यर्थियों को सारथी के माध्यम से हर महीने 8 हजार रुपए विद्यावेतन और संपूर्ण प्रशिक्षण शुल्क दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई और पुणे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन सीईटी के जरिए होगा।
महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की न्यायिक सेवा परीक्षा के माध्यम से दोनों न्यायालयीन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए सारथी की वेबसाइट https://sarthi-maharashtragov.in के जरिए जानकारी हासिल कर सकेंगे।
Created On :   27 July 2021 8:44 PM IST