इमारत से गिरे मजदूर की मौत, अस्पताल की नई इमारत का निर्माणकार्य जारी

laborer died after falling from the building
इमारत से गिरे मजदूर की मौत, अस्पताल की नई इमारत का निर्माणकार्य जारी
 नागपुर इमारत से गिरे मजदूर की मौत, अस्पताल की नई इमारत का निर्माणकार्य जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  निर्माणाधीन लता मंगेशकर अस्पताल की इमारत से गिरे मजदूर की मौत हो गई। एमआईडीसी थाने में शुक्रवार की शाम आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया। हिंगना रोड स्थित डिगडोह में लता मंगेशकर अस्पताल की नई इमारत का निर्माणकार्य जारी है। शुक्रवार को कुछ मजदूर काम कर रहे थे। शाम के समय इमारत के तीसरी मंजिल से मजदूर रामबदन रामतीरथ जायस्वाल (29), नीलडोह निवासी अस्पताल की कैंटीन के सामने िगर पड़ा। उसके सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। उसे वही अस्पताल में भर्ती िकया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोप है कि, सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण यह हादसा हुआ है।

Created On :   27 Nov 2022 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story