विपक्ष के पास नेता, नीति और नीयत की कमी, सीएम बोले- फिर पीएम बनेंगे मोदी

Lack of leadership, Policy and intention in opposition, Modi will return - CM
विपक्ष के पास नेता, नीति और नीयत की कमी, सीएम बोले- फिर पीएम बनेंगे मोदी
विपक्ष के पास नेता, नीति और नीयत की कमी, सीएम बोले- फिर पीएम बनेंगे मोदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास नेता, नीति और नीयत नहीं है और सिर्फ सत्ता के लिए एक साथ आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले कोई नेता नहीं है क्योंकि बाकी सभी लोग स्थानीय नेता हैं जिन्हें उनके राज्य से बाहर कोई नहीं पूछता। फडणवीस ने मोदी के साथ-साथ अपनी सरकार की तारीफ की और दावा किया कि अपने कामों के दम पर केंद्र और राज्य में दोबारा सत्ता हासिल करेंगे।

सायन के सोमैया मैदान पर आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि जिस तरह कई सियार मिलकर भी किसी शेर का शिकार नहीं कर सकते उसी तरह विपक्षी दलों के नेता मोदी को हराने की कूवत नहीं रखते। फडणवीस ने कहा कि फिल्म एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर देखने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि मनमोहन सिंह सज्जन व्यक्ति थे लेकिन उन्हें फैसले लेने का अधिकार नहीं था वे सिर्फ सोनिया गांधी के इशारे पर काम करते थे।

फडणवीस ने कहा कि पहले सिर्फ अमेरिका और इजराइल अपने जवानों की मौत का बदला लेते थे लेकिन मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को बता दिया कि यह पुराना भारत नहीं है। साथ ही चीन भारत की सीमा में दाखिल हो इससे पहले ही उसे डोकलाम में रोक दिया गया। फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती थी लेकिन गरीबी सिर्फ कांग्रेसी नेताओं और उनके चेले चपाटों की हटी। जबकि मोदी सरकार की गैस कनेक्शन, बैंक खाता खोलने, बिजली पहुंचाने जैसी ज्यादातर योजनाएं गरीबों के लिए ही रहीं।

भ्रष्टाचार रोकने के लिए लोगों के खातों से सीधे पैसे भेजे गए। इस तरह 95 हजार करोड़ रुपए जो भ्रष्टाचारी खा जाते थे उसे बचा लिया गया है। इसीलिए सारे चोर मिलकर मोदी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत देश में 11 करोड़ और सिर्फ महाराष्ट्र में 1 करोड़ युवकों को कर्ज दिया गया जिससे वे अपना रोजगार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं और अब सालाना 75 हजार करोड़ सीधे किसानों के खाते में जाएंगे।

पार्टी कार्यकर्ताओं से फडणवीस ने कहा कि वे एक बार फिर मोदी को सत्ता में वापस लाने के लिए पूरा जोर लगा दें। वहीं महाराष्ट्र में राकांपा-कांग्रेस की याताओं पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियां अलग-अलग यात्राएं निकाल रहीं हैं लेकिन उनमें लोग नहीं आ रहे हैं। इसीलिए मीडिया से कहा जाता है कि वे लोगों की ओर कैमरे न घुमाएं नहीं तो खाली कुर्सियां दिखेंगी। फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के खातों में 50 हजार करोड़ रुपए जमा कराए जबकि आधाड़ी सरकार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में इसके आधे पैसे भी नहीं दिए थे।      

 

Created On :   3 Feb 2019 9:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story