पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा लखबरिया - कलेक्टर ने भ्रमण कर बाउंड्रीवाल बनाने, तालाब की सफाई के दिए निर्देश

Lakhbaria to be developed as picnic spot - Collector gave instructions
 पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा लखबरिया - कलेक्टर ने भ्रमण कर बाउंड्रीवाल बनाने, तालाब की सफाई के दिए निर्देश
 पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा लखबरिया - कलेक्टर ने भ्रमण कर बाउंड्रीवाल बनाने, तालाब की सफाई के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में पांडवकालीन गुफाओं के लिए ख्यात लखबरिया को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। मंदिर का भ्रमण करने पहुंचे कलेक्टर ने मंदिर परिसर में बाउंड्रीवाल बनवाने, तालाब की सफाई कराने तथा मंदिर के सामने शेड बनाकर इसके पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। 
लखबरिया मंदिर पांडव कालीन गुफाओं व मूर्तियों के साथ-साथ अन्य पुरातात्विक धरोहरों के लिए जाना जाता है। मान्यता है कि यहां एक लाख छोटी-छोटी गुफाएं हैं। इसी कारण इसका नाम लखबरिया पड़ा है। पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान इन गुफाओं का निर्माण किया था। कलेक्टर यहां राम जानकी मंदिर, शिव मंदिर, महामाया मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन किए एवं मंदिर परिसर और मेला मैदान का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ चर्चा भी की। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम लखबरिया के पंचायत भवन का भी जायजा लिया और पंचायत भवन का जीर्णोद्धार करने के लिए सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया। इस दौरान तहसीलदार बुढ़ार भरत सोनी, नायब तहसीलदार साक्षी गौतम एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
सिंचित भूमि का बनाएं डाटाबेस 
इधर, कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया कि जिले में कपिलधारा, तालाब, सिंचाई विभाग के बांध एवं अन्य प्राइवेट संसाधनों से कितनी सिंचित भूमि है, इसका डाटबेस तैयार किया जाए। कपिलधारा कुओं को खसरे में दर्ज करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने एक जिला-एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कपिलधारा योजना से लाभांवित किसानो को हल्दी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। पीओ एनआरएलएम, सहायक संचालक उद्यान, कृषि विज्ञान केन्द्र के विषेषज्ञ की टीम बनाकर उन्नतशील किसानो की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाकर हल्दी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को केसीसी का वितरण कराया जाएं। खाद, बीज, कीटनाशक का समय-समय पर सैंपल लेकर जांच कराई जाए। कलेक्टर ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके विभाग से जो भी जन हितकारी, जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हुए है उनकी सूची बनाकरआत्मनिर्भर योजना से जोड़ें। 
 

Created On :   24 Nov 2020 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story