किराना दुकान में लगी आग से लाखों का सामान स्वाहा -गोहपारू की घटना, मशक्कत के बाद बुझी आग

Lakhs worth of goods recovered from fire in grocery store - fire incident, extinguished fire
किराना दुकान में लगी आग से लाखों का सामान स्वाहा -गोहपारू की घटना, मशक्कत के बाद बुझी आग
किराना दुकान में लगी आग से लाखों का सामान स्वाहा -गोहपारू की घटना, मशक्कत के बाद बुझी आग

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले से 20 किलोमीटर दूर गोहपारू कस्बा स्थित एक किराना दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे किराना व गल्ला के थोक-फुटकर विके्रता प्रदुम्न सिंह के संस्थान में हुई। आग इतनी भीषण थी कि घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात प्रदुमन सिंह दुकान बंद कर घर चले गए। कुछ देर बाद दुकान में आग लगने की जानकारी लगी। संंभवत: आग सार्ट सर्किट की वजह से लगी। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना लगते ही गोहपारू थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ  मौके पर पहुंचा। जयसिंहनगर व शहडोल से फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। दोनों गाडिय़ां मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि आग से दुकान व गोदाम का सामान जल गया। स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इक_ा हो गई थी। पुलिस व स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

Created On :   12 Nov 2020 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story