- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- छुट्टी के साथ हाजिरी लगाने ईडी...
छुट्टी के साथ हाजिरी लगाने ईडी दफ्तर पहुंची मंदाकनी खड़से
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भोसरी जामीन घोटाला मामले में राकांपा नेता एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी मंगलवार को अपने वकील के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचीं। हालांकि छुट्टी होने के चलते कोई इडी अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं था और उन्हें बिना पेशी के वापस लौटना पड़ा। ईडी ऑफिस के बाहर मीडिया से बातचीत में मंदाकिनी के वकील मोहन तलेकर ने कहा कि अदालत के आदेश का पालन करते हुए मंदाकिनी ईडी ऑफिस पहुंचीं हैं। हालांकि कार्यालय बंद है। अदालत ने हमें जांच में सहयोग करने को कहा है और हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
पूछताछ के लिए कई बार समन भेजे जाने के बावजूद खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मंदाकिनी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं थी। इसके बाद सत्र न्यायालय ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया था। इसके खिलाफ मंदाकिनी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत दी थी और ईडी को निर्देश दिया था कि अगर उन्हें गिरफ्तार भी किया जाता है तो जमानत दे दी जाए। साथ ही उन्हें अगली सुनवाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को ईडी ऑफिस में हाजिरी लगाने को भी कहा गया था। इसी आदेश के मुताबिक मंदाकिनी मंगलवार को ईडी कार्यालय पहुंची थी। इस मामले में खडसे भी आरोपी हैं और फिलहाल स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें भी राहत मिली हुई है। मामले में आरोपी खडसे से दामाद गिरीश चौधरी अभी जेल में हैं। बता दें कि खडसे पर आरोप है कि राजस्व मंत्री रहते उन्होंने पुणे के भोसरी इलाके में स्थित जमीन कम कीमत पर परिवार को दिला दी जिससे सरकार को 61 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ।
Created On :   19 Oct 2021 9:02 PM IST