10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों से नहीं वसूला जाएगा विलंब शुल्क

Late fee will not be charged from 10th and 12th students
10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों से नहीं वसूला जाएगा विलंब शुल्क
स्कूली शिक्षामंत्री ने कहा  10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों से नहीं वसूला जाएगा विलंब शुल्क

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की परीक्षा में बैठने के लिए देरी से फार्म भरने वाले विद्यार्थियों से विलंब शुल्क नहीं वसूला जाएगा। विधान परिषद में राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह घोषणा की। गुरुवार को सदन में शिवसेना सदस्य विलास पोतनीस ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए यह मुद्दा उठाया था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12 वीं की परीक्षा 4 मार्च से शुरू होगी। विद्यार्थी कक्षा 12 वीं की परीक्षा देने के लिए 3 मार्च तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। जबकि 10 वीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी। कक्षा 10 वीं की परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी 14 मार्च से ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। गायकवाड ने कहा कि विद्यार्थियों को कोविड काल में इंटरनेट समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों से विलंब नहीं लेने के लिए कहा गया है।

Created On :   23 Dec 2021 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story