मुख्यमंत्री आवास जाने की कोशिश कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज, मांगों को लेकर मराठा क्रांति ने भी खोला मोर्चा

Lathi charge on teachers trying go to Chief Ministers residence
मुख्यमंत्री आवास जाने की कोशिश कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज, मांगों को लेकर मराठा क्रांति ने भी खोला मोर्चा
मुख्यमंत्री आवास जाने की कोशिश कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज, मांगों को लेकर मराठा क्रांति ने भी खोला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के गैर अनुदानित उच्च माध्यमिक स्कूलों को अनुदान देने की मांग को लेकर आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने सोमवार को लाठीचार्ज कर दिया। शिक्षक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास वर्षा पर जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें आजाद मैदान में रोक दिया। विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने लाठीचार्ज को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है। इस दौरान पुलिस ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज की। इस पर शिक्षकों ने भारी नाराजगी जताई है। वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि शिक्षकों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों को अनुदान देने के लिए टालमटोल करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार ने माध्यमिक स्कूलों को 20 प्रतिशत अनुदान शुरू किया है। माध्यमिक स्कूल के शिक्षक भी नियमों के अनुसार 100 प्रतिशत अनुदान देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस संबंध में निर्देश भी दे चुके हैं लेकिन सरकार के कुछ अधिकारी जानबूझकर देरी कर रहे हैं। वहीं शिक्षकों ने कहा कि स्थायी बिना अनुदानित स्कूल कृति समिति की तरफ से आजाद मैदान पर 9 अगस्त से आंदोलन किया जा रहा है। हम लोग 18 सालों से अनुदान की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगे मान नहीं रही है। 

आचार संहिता लागू होने से पहले होगा फैसला - शेलार 

आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने देर शाम प्रदेश के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार से मंत्रालय में मुलाकात की। शेलार ने शिक्षकों को आचार संहिता लागू होने से पहले अनुदान के बारे में फैसला लेने का आश्वासन दिया है। शेलार ने कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अनुदान संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। इसी बीच एक शिक्षक ने बताया कि पुलिस की लाठीचार्ज में 10 शिक्षक घायल हुए हैं। इसमें से 4 शिक्षकों को जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

Created On :   26 Aug 2019 3:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story