सीएम के खिलाफ ट्वीट करने वाले दिल्ली के वकील को मिली जमानत, सोशल मीडिया पर माफी मांगने को तैयार 

Lawyer got bail for tweeting against CM, Willing to apologize on social media
सीएम के खिलाफ ट्वीट करने वाले दिल्ली के वकील को मिली जमानत, सोशल मीडिया पर माफी मांगने को तैयार 
सीएम के खिलाफ ट्वीट करने वाले दिल्ली के वकील को मिली जमानत, सोशल मीडिया पर माफी मांगने को तैयार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक अदालत ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोपी दिल्ली के एक वकील को जमानत दे दी। आरोपी के वकील ने अदालत से कहा था कि उनके मुवक्किल को अपने किए पर अफसोस है और वह सोशल मीडिया पर माफी मांगेगा। सत्र न्यायाधीश डी ई कोठालिकर ने आरोपी विभोर आनंद को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी। आनंद ने अपनी अर्जी में माना कि उन्होंने रिपब्लिक टीवी और इसके एंकर के प्रभाव में आकर ठाकरे एवं अन्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। आरोपी के अनुसार एंकर ने कहा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की हत्या की गई थी, तथा उसने इन कथित हत्याओं के सिलसिले में कई लोगों के नाम लिए थे।

अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया था कि दिल्ली निवासी आनंद ने अपने ट्विटर हैंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक की थी। आनंद के वकील ने कहा कि वह इस बात पर तो सवाल ही नहीं उठा रहे हैं कि आवेदक ने सोशल मीडिया पर टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि आरोपी वकील सोशल मीडिया पर अलग पोस्ट डालकर माफी मांगेंगे और इस बात का ख्याल रखेंगे कि आगे फिर ऐसा न हो। इसपर अदालत ने आनंद की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। अदालत ने कहा कि आरोपी को अपने वकील के बयान का हर हाल में पालन करना चाहिए और आदेश के सात दिन के अंदर माफी मांगनी चाहिए। 

Created On :   4 Nov 2020 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story