- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वाझे से पूछताछ के दौरान मौजूद रह...
वाझे से पूछताछ के दौरान मौजूद रह सकेंगे वकील - पर दूरी पर बैठेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्र न्यायालय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी गाड़ी मिलने से जुड़े मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे से पूछताछ के दौरान उनके वकील के उपस्थित रहने की छूट दी है। लेकिन वकील इतनी दूर पर उपस्थित रहेंगे कि उन्हें कुछ सुनाई न दे। इस तरह से कोर्ट ने वाझे की वकील की ओर से किए गए आवेदन को आशिंक रुप से स्वीकार किया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वाझे को 13 मार्च 2021 को गिरफ्तार किया था इसके बाद विशेष अदालत ने वाझे को 25 मार्च तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया था। इस बीच वाझे के वकील शनि पुनमिया ने कोर्ट में कई आवेदन दायर किए थे। एक आवेदन में मांग की गई थी कि जिस कमरे में वाझे से पूछताछ की जा रही है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। इसके साथ ही जब वाझे से पूछताछ हो तो उस दौरान उनके वकील को उपस्थित रहने की अनुमति दी जाए। दूसरे आवेदन में आग्रह किया गया था कि इस बात का खुलासा किया जाए कि क्या एनआईए ने वाझे को गिरफ्तार करने से पहले सारी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है। पुनमिया ने दावा किया है कि वाझे की गिरफ्तारी के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया है।
न्यायाधीश ने आवेदनों पर गौर करने के बाद सिर्फ वाझे के वकील को पूछताछ के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति प्रदान कर दी। लेकिन वकील को इतनी दूरी पर बैठना होगा कि वह कुछ सुन न सके। वहीं एनआईए ने मामले से जुड़े दूसरे आवेदन पर जवाब देने के लिए समय मांगा है।
Created On :   16 March 2021 8:39 PM IST