ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता डिसले को विधान परिषद में भेजना चाहते हैं विपक्ष के नेता

Leader of Opposition wants to send Global Teacher Award winner Disley to Legislative Council
ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता डिसले को विधान परिषद में भेजना चाहते हैं विपक्ष के नेता
ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता डिसले को विधान परिषद में भेजना चाहते हैं विपक्ष के नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता शिक्षक रणजीतसिंह डिसले को बधाई का सिलसिला जारी है। शनिवार को विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने डिसले के सोलापुर स्थित घर पहुंच कर उनका सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा मनोनीत की जानेवाली 12 सीटों के लिए डिसले के नाम की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से ऐसे लोग चुने जा रहे है जो कभी शिक्षक नहीं रहे।दरेकर ने कहा कि दूसरे लोगों को श्री डिसले को आदर्श मानकर उनके कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिएऔर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानमंडल के अधिवेशन के दौरान श्री डिसले के सम्मान में अभिनंदन प्रस्ताव लाया जाएगा। इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस व महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने फोन पर डिसले का अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। 
    

Created On :   6 Dec 2020 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story