- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राकांपा...
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राकांपा प्रमुख से मिले वाप पंथी दलों के नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में गतिविधियां तेज हो गई है और इसके लिए नेताओं में बैठकों का दौर चल रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को वामपंथी दलों के नेताओं ने राकांपा सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की और उनसे राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों का संयुक्त उम्मीदवार बनने का अनुरोध किया। शरद पवार के निवास स्थान पर वामपंथी दलों के नेताओं के बीच करीब आधा घंटा चर्चा चली। ने उनसे राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर चर्चा की। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा, सीपीएम के सीताराम येचुरी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल पटेल मौजूद थे। बैठक के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों का उम्मीदवार बनने से इंकार कर दिया है।
सियासी पारी के अंत में हारी बाजी नहीं खेलना चाहते पवार
यह कहा जा रहा है कि शरद पवार अपने राजनीतिक जीवन के इस मुकाम पर हारने वाली बाजी नहीं खेलना चाहते। लिहाजा उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का चेहरा नहीं बनने के अपने फैसले के बारे में वामपंथी दलों के नेताओं को अवगत किया। उधर, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी मंगलवार को गैर-भाजपा दलों के नेताओं के साथ बैठक के लिए दिल्ली पहुंची और राकांपा प्रमुख पवार से उनके सरकारी आवास 6 जनपथ पर जाकर मुलाकात की। हालांकि, पवार ने ट्वीट कर बताया कि दोनों नेताओं के बीच देश के विभिन्न मसलों पर विस्तृत चर्चा हुई है। बता दें कि ममता बैनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार को लेकर सहमति बनाने के लिए 15 जून को दिल्ली में एक बैठक बुलाई है। उन्होंने इस बैठक में 22 विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाया है। वहीं कांग्रेस ने भी अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है कि विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक ही उम्मीदवार हो।
Created On :   14 Jun 2022 8:57 PM IST