- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेल-खेल में सीखे पंचायत राज कानून...
खेल-खेल में सीखे पंचायत राज कानून की बरीकी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियो को मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम1993 की बरीकी की जानकारी जानना बहुत आवश्यक है। समर्थन संस्था प्रथम चरण में पन्ना जनपद की 48 ग्राम पंचायत कें 497 प्रतिनिधियो का प्रशिक्षण क्लस्टर स्तर पर शुरू कर दिया। प्रशिक्षण में त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था, पंचायत एवं ग्राम सभा की समितियां एवं संविधान
द्वारा प्रदत्त शक्तियॉं को समझना एवं 29 विभागो के द्वारा चलाई जा रही स्कीम को जनता तक कैसे पहुचाना है एवं ग्राम पंचायत विकास योजना के माध्यम से सबका विकास एवं सबका साथ लेकर पंचायत को आगे चलाना है। पंच, उपसरपंच, सरपंच का प्रशिक्षण पंचायतराज व्यावस्था, सतत् कृषि विकास एवं जल एवं स्वच्छता विषय के क्रियान्वयन की बरीकियो से प्रतिनिधि अवगत हुए। ग्राम पंचायत एवं तीनो ईकाईयो एवं पंचायत का विकास पजल एवं संाप सीढी खेल के माध्यम से पंचायत एवं विकास पर समझ बनाई गई। पिपलांत्री एवं हिबरे बजार फिल्म से गांव में जल संरक्षण के कार्य को वेहतर बनाने की समझ विकसित की गई।
खेल-खेल से सीखे पंचायत के गुर सभी उपस्थिति प्रतिनिधियो ने सांप सीढी से पंचायत के विकास की जानकारी हासिल की कानून की जानकारी के अनुसार काम करने से विकास होगा नही तो आप हमेंश पीछे रह जायेगे। सांप सीढी खेल में जो प्रतिभागी 100 तक पहुंच गये वे ग्राम सभा के अच्छे नागरिक माने गये। तात्पर्य यह है की वे ग्राम सभा एवं पंचायत के नियम कायदे के अनुसारी काम करते गये तो विकास तक पहुच गये। पजल के माध्यम से समितियां एवं उनके ाकर्य को समझाा गया। ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुरए रक्सेहा एवं कृष्णा कल्याणपुर के कुल 38 प्रतिनिधियो ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में दो ग्राम पंचायत के सरपंच कुमारी नीलम राय लक्ष्मीपुर एवं रक्सेहा से श्रीमती सेफाली दास उपस्थित रहीं। उपसरपंच महेश पटेल रक्सेहा, लक्षमीपुर से चन्द्रभान सिंह यादव, कृष्णापुर से रूपलाल पाल उपस्थित रहे। प्रशिक्षक के रूप में ज्ञानेन्द्र तिवारी, प्रदीप पिडहा, रामऔतार तिवारी एवं कमल चन्द्र सेन उपस्थिति रहे।
Created On :   29 Aug 2022 4:56 PM IST