शर्तों का उल्लंघन करने वाले 16 स्टोन क्रेशरों की लीज कैंसिल

Lease cancell of 16 stone crushers violating conditions
 शर्तों का उल्लंघन करने वाले 16 स्टोन क्रेशरों की लीज कैंसिल
 शर्तों का उल्लंघन करने वाले 16 स्टोन क्रेशरों की लीज कैंसिल

खनिज विभाग की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, नोटिस के बाद भी नहीं किया था सुधार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। 
नियमों को ताक पर रखकर चल रहे स्टोन क्रेशरों के खिलाफ बुधवार को कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कलेक्टर ने एक साथ 16 स्टोन क्रेशरों की लीज निरस्त कर दी है। इस कार्रवाई के बाद स्टोन क्रेशर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, सालों बाद इतनी बड़ी कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है।
एनजीटी के नियमों के तहत संचालित नहीं हो रहे स्टोन क्रेशरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों खनिज विभाग ने तीन दर्जन क्रेशर संचालकों को नोटिस जारी किया था। हिदायत दी गई थी कि वे तय समय पर क्रेशरों के लीज क्षेत्र में यथासंभव व्यवस्थाएं बना लें, लेकिन कुछ स्टोन क्रेशर संचालकों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही क्रेशरों के आसपास कोई व्यवस्थाएं की। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के संज्ञान में मामला आने के बाद बुधवार को एक साथ सभी 16 क्रेशर संचालकों को पट्टा शर्तों का दोषी पाते हुए लीज निरस्ती की कार्रवाई की गई।
इन शर्तों का किया था उल्लंघन
- एनजीटी के नियमों के मुताबिक क्रेशर संचालकों को डस्ट नियंत्रण की व्यवस्थाएं करनी थी।
- क्रेशर में कार्य करने वाले मजदूरों को सभी प्रकार की सुरक्षा जैसे की मास्क, ग्लब्स के इंतजाम करके देने थे।
- लीज क्षेत्र के आसपास फेंसिंग करवानी थी ताकि कोई बड़ी दुर्घटना क्रेशरों के गड्डों में न हो सकें।
- क्रेशरों के आसपास रोजाना पानी छिड़काव की व्यवस्था भी करनी थी, ताकि यहां से निकलने वाली डस्ट से आमजन बीमार न पड़े।
अब आगे क्या...
लीज निरस्ती की कार्रवाई के बाद अब सभी क्रेशर संचालकों के क्रेशर सील किए जाएंगे। सभी खनिज निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अगले सात दिनों के भीतर सभी क्रेशरों  के खिलाफ सीजिंग की कार्रवाई करेंगे।

Created On :   21 Jan 2021 1:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story