विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Legal Literacy Camp Organized Under the guidance of District Legal Services
विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
पन्ना विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भावना साधौ के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश सह सचिव श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने सोमवार को शहर के एक निजी होटल में आधार एनजीओ के साथ विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया। इस दौरान बाल श्रम प्रतिषेध, घरेलू हिंसा, बालक और मानव दुव्र्यापार के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा पन्ना और अजयगढ के बाल श्रम से संबंधित तथा स्कूल शिक्षा से वंचित बच्चों को बाल श्रम, बाल अधिकार, लैंगिक समानता और घरेलू हिंसा से संबंधित प्रावधानों के बारे में बताया गया। आधार एनजीओ की प्रमुख मेहरून्निशा सिद्दकी  व सदस्य जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, श्रम निरीक्षक वेदमणि दाहिया, पैरालीगल वॉलेन्टियर आरती सिंह व आसिफ  खान ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और उत्साहवर्धन किया। इसके बाद बच्चों के साथ रैली भी निकाली गई।

Created On :   23 Aug 2022 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story