दिल्ली-मुंबई दोनो सदनों में मराठी भाषा को अभिजात दर्जे की मांग, विधान परिषद में ड्राफ्ट बदले जाने पर नाराज हुए विधायक

Legislators angered on changed draft of short-term discussion in Legislative Council
दिल्ली-मुंबई दोनो सदनों में मराठी भाषा को अभिजात दर्जे की मांग, विधान परिषद में ड्राफ्ट बदले जाने पर नाराज हुए विधायक
दिल्ली-मुंबई दोनो सदनों में मराठी भाषा को अभिजात दर्जे की मांग, विधान परिषद में ड्राफ्ट बदले जाने पर नाराज हुए विधायक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस के रत्नागिरी से सांसद सुनील तटकरे ने गुरुवार को लोकसभा में मराठी को अभिजात (शास्त्रीय) भाषा का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होने सरकार से आग्रह किया कि लंबे समय से लंबित इस मांग को शीघ्र पूरा किया जाए। सांसद तटकरे ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा उन्होने आकाशवाणी के दिल्ली केन्द्र से मराठी भाषा में फिर से समाचार शुरु कराए जाने का भी सरकार से आग्रह किया। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र विधानमंडल के साथ इससे पहले संसद में भी कई बार मराठी को अभिजात भाषा घोषित किए जाने के संबंध में मांग उठती रही है। लिहाजा सरकार राज्य सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई करें।

Created On :   27 Jun 2019 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story