- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Legislators team to visit tomorrow in Medical for investigation
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल में कल निरक्षण करने पहुंचेगी विधायकों की टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मेेडिकल की समस्याएं आए दिन सामने आती हैै लेकिन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) स्थित ट्रॉमा केयर सेंटर में भी कई तकनीकी खामियां सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और अब इसका निरीक्षण करने विधायकों की टीम गुरुवार को पहुंच रही है। बता दें कुछ समस्याओं को दूर कर ट्रॉमा को शुरू किया गया, लेकिन पूरी समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ। इसके चलते गुरुवार को लोकलेखा समिति अध्यक्ष विधायक गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व में ट्रॉमा का दौरा होगा। इससे मेडिकल प्रबंधन में खलबली मची हुई है और सोमवार को ट्रॉमा में बैठक की गई। आनन-फानन में खामियां दूर करने मेडिकल प्रशासन जुट गया है।
विकास कार्य पर खर्च हुए 150 करोड़ रुपए
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत मेडिकल में 150 करोड़ रुपए के विकासकार्य किए गए थे। तत्कालीन अधिष्ठाता डॉ.राजाराम पवार की अध्यक्षता में विभाग प्रमुख एवं लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियरों की समिति ने ट्रॉमा के नक्शे को मंजूरी दे दी। इस पर एक विभाग प्रमुख ने ट्रॉमा में करीब 40 खामियां बताने पर विभाग प्रमुख को समिति से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके बाद मेडिकल का अधिष्ठाता डॉ.अभिमन्यु निसवाडे को बनाया गया। इस बीच "ट्रॉमा केयर सेंटर का ड्रॉमा' अधिवेशन में उठाया गया तो माननीय न्यायालय ने ट्रॉमा को 2 माह मे चालू करने के निर्देश दिए और ट्रॉमा को अस्थायी रूप से चालू कर दिया गया जो आज भी अस्थायी रूप से चल रहा है। वहीं निरीक्षण के चलते हाल ही में ट्रॉमा में अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ.अनिल गोल्हर की प्राध्यापक के रूप में नियुक्ति की गई जबकि यह पद ट्रॉमा चालू होने के बाद से खाली पड़ा है।
यह है खामियां
बड़ी एंबुलेंस पहुंचने पर संशय बना हुआ है।
कैजुअल्टी के लिए जगह नहीं है।
परिजनों के लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था नहीं है।
सबसे ऊपर की मंजिल नहीं बनाई जा सकी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा में खुलेगा मेडिकल यूनिवर्सिटी का जोनल दफ्तर, टीम ने पहली बार किया निरीक्षण
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने वाले 5 छात्र निष्कासित
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल कॉलेज में जूनियर्स को बिना कपड़ों के नचवाया!-वायरल वीडियो में दिखने वाले स्टूडेंट्स से पूछताछ
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल व्यवसायी के घर से 1900 बोतल कोरेक्स जब्त